कतरास: आज दिनांक 26/11/2023 को टुंडी प्रखंड अंतर्गत मछीयारा पंचायत के बिशनपुर गांव में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। मिलन समारोह में टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी गणेश हांसदा ने जदयू के सर्वमान्य नेता नितीश कुमार, ललन सिंह, खिरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले गणेश हांसदा को सदस्यता रसीद दे कर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी । श्री सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी अनुसूचित जनजाति के युवाओं को राजनीति में आगे लाकर उनका सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास करना चाहती है। झारखंड राज्य निर्माण के 23 वर्ष बीत जाने के बाद भी आदिवासी बहुल टुंडी प्रखंड का विकास नहीं हो पाया। आज भी टुंडी प्रखंड के लोग अच्छे इलाज से वंचित हैं। प्रतिवर्ष जंगली हाथीयों के कारण कई लोगों का जान जा रही है। परन्तु इसका स्थाई समाधान के लिए स्थानीय विधायक और सांसद कोई सार्थक पहल नहीं कर रहे हैं। इस अवसर पर टुंडी प्रखंड युवा जदयू के नेता गोतम कुमार पाण्डेय, सुभाष सिंह, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित हुए।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...