बड़कागांव प्रखंड में इतवारी छठ मनाई गई

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड प्रखंड में इतवारी छठ पूजा की गई. बड़कागांव प्रखंड की सूर्य मंदिर छठ घाट, पीपल नदी छठ घाट,  झरीवा नदी छठ घाट, गुरु चट्टी के छावनिया नदी छठ घाट, कांडतरी नदी छठ घाट, सांढ के शिवाडीह नदी छठ घाट, बादम के हहारो नदी छठ घाट, हरली छठ तालाब, महुगाई खुर्द छठ तालाब, नापोखुर्द के बरवानिया छठ तालाब घाट, चंदोल नदी के छठ घाट गोंदल पूरा नदी छठ घाट में छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्ध्य देने के लिए पहुंचे.

जल में घंटों खडे़ रहकर सूर्य की आराधना की एवं डूबते सूर्य की लालिमा देख अ‌र्ध्य अर्पित किया. इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना कर इतवार छठ का समापन किया. उक्त इतवार छठ का महत्व भी छठ महापर्व के सामान ही है. कहा जाता है कि जो महिला छठ महापर्व की हैं वो प्रथम इतवार को भी 24 घंटे का उपवास रखकर अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्ध्य देती हैं, उनकी मन्नत पूरी होती है.

इससे पूर्व विधि विधान से व्रती नहाती खाती हैं खरना भी करती हैं तथा प्रत्येक कार्य छठ महापर्व के जैसे ही किया जाता है. कहा जाता है कि इतवार छठ करने से व्रती को सुहागन व धन, वंश, वैभव आदि की प्राप्ति होती है.

Related posts