जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रन पार्क में पांच दिवसीय बाल मेला -2023 के सफल आयोजन के बाद भाजमो कार्यकर्ताओं व मेला समिति के सदस्यों, क्रीड़ा भारती के प्रतिनिधि, मेला में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे व्यक्तियों, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के साथ रविवार बारीडीह स्थित कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर विधायक सरयू राय भी उपस्थित रहे। वहीं बैठक में विभिन्न खेलों के टीम लीडरों ने मेला के अनुभवों को साझा कर इसकी सराहना करते हुए कुछ सलाह भी दी। साथ ही भाजमो कार्यकर्ताओं ने भी मेला आयोजन की सराहना करते हुए इसे भविष्य में जारी रखने का अनुरोध भी किया। इसी तरह विद्यालयों के शिक्षकों ने कहा कि बच्चों में इसका काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जिससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का उत्साह भी बढ़ा है। सभी की सलाह सुनकर विधायक ने कहा कि सबके सहयोग से ही मेला सफल हो पाया है। विभिन्न पर्व त्योहारों के बीच मेला का आयोजन होने के बावजूद बहुत ही अच्छे तरीके से इसका समापन हुआ। साथ ही इसे लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा अगले वर्ष सुनियोजित और भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा। इस बार अंतिम समय में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सहभागिता हुई। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अगले वर्ष बढ़ चढ़कर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है। जिसके तहत अगले वर्ष मेला का आयोजन पहले से ही प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेला का आयोजन का एक स्मारिका भी तैयार कर इसे क्षेत्र के लोगों के बीच भेजवाया जाएगा। वहीं बैठक के बाद विधायक सरयू राय ने उपस्थित सभी व्यक्तियों के साथ दोपहर का भोजन भी ग्रहण किया। मौके पर मुख्य रूप से रामनारायण शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, मंजु सिंह, अमित शर्मा, शंभु सिंह, शिव पूजन सिंह, एसपी सिंह, सुधीर कुमार, हरे राम सिंह, श्याम कुमार शर्मा, गोपाल कुमार, सोमनाथ बनर्जी, अनिता शर्मा, सुखदेव सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता एवं विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका मौजुद थीं।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...