मंत्री प्रतिनिधि अनिल मुंडा ने डीसी को लिखा पत्र, डीएसओ को भेजा जांच प्रतिवेदन
रामगढ़ : जिले में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा लाभुकों के साथ गड़बड़ घोटाला किया जा रहा है। दुकानदारों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वह मंत्री प्रतिनिधि के साथ भी दुर्व्यवहार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस मामले को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतिनिधि अनिल कुमार मुंडा ने रामगढ़ डीसी को पत्र लिखा है ।
साथ ही उन्होंने मनमानी करने वाले डीलर पर कार्रवाई करने की बात भी कही है। सोमवार को इस मुद्दे को लेकर अनिल कुमार मुंडा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया और बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा लाभुकों को आवंटन से कम राशन दिया जा रहा है। अनाज में कटौती को लेकर तरह-तरह के बहाने भी बनाए जा रहे हैं। जब डीलर के भंडारण की जांच की जा रही है तो वह दुर्व्यवहार करने पर भी उतर रहे हैं। अनिल मुंडा के द्वारा डीसी को लिखे गए पत्र में डीलर मानिक लाल चौरसिया, अशोक कुमार सिंह, राजेश प्रसाद जायसवाल, मंत्री पैक्स, सुनील प्रसाद अग्रवाल, राजकुमार, नागेश्वर महतो, उमेश प्रसाद, डालचंद महतो के नाम का खुलासा किया है।
उन लोगों के द्वारा लाभुकों को कम अनाज दिया जा रहा है। इन सब के बाद जांच करने पहुंचे लोगों पर अनर्गल आरोप भी लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अवैध राशि की बात करने का आरोप लगाया गया है, अगर वह आरोप सिद्ध नहीं होता है तो वह उन लोगों के खिलाफ मानहानि का दावा भी ठोकेंगे।