जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित एसएनटीआई ऑडिटोरियम में सोमवार द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), जमशेदपुर लोकल सेंटर द्वारा टाटा स्टील के सहयोग से इस्पात उद्योग के लिए विनिर्माण और परिसंपत्ति प्रबंधन में नवाचार और प्रौद्योगिकी पर दो दिवसीय अखिल भारतीय सेमिनार का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ईआर. अवनीश गुप्ता, एफआईई (इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के फेलो) और टीक्यूएम और इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स टाटा स्टील के वाईस प्रेसिडेंट ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही सम्मानित अतिथि के रूप में एनआईटी नागालैंड के निदेशक डॉ एस वेणुगोपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसकी शोभा बढ़ाई। इसके अलावे प्रोबल घोष, वाईस प्रेसिडेंट, शेयर्ड सर्विसेज, टाटा स्टील और ईआर शिवानंद रॉय, प्रेसिडेंट, आईईआई भी मौजूद थे। इस सेमिनार का उद्देश्य एक साझा मंच के माध्यम से शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, इंडस्ट्रियल प्रैक्टिसिंग इंजीनियरों, छात्रों और ओईएम को एक साथ लाना है। ताकि नवीन प्रौद्योगिकियों के बारे में अपने ज्ञान का आदान-प्रदान कर उन्हें एक दूसरे के साथ साझा किया जा सके। साथ ही उत्पादकता में सुधार और सतत विकास के लिए नए शोध निष्कर्ष प्रस्तुत किए जा सकें। पर्यावरणीय जिम्मेदारी, सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन, रोबोटिक्स आधुनिक व्यावसायिक क्षेत्रों के रास्ते और जरूरतें हैं। सेमिनार का विषय इस्पात उद्योगों में उपकरणों के लिए उभरती रख-रखाव प्रौद्योगिकी, स्मार्ट विनिर्माण, इनोवेटिव टूल्स एंड टैकल्स है। वहीं सेमिनार में सेल, आर्सेलर मित्तल, जेएसडब्ल्यू, जेएसपीएल, वाईज़ैग स्टील आदि जैसे प्रमुख इस्पात उद्योगों, आईआईटी व एनआईटी और आर एंड डी संगठनों जैसे शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ इसरो, एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) आदि जैसे सरकारी संगठनों समेत कई उद्योगों ने दिलचस्पी दिखाई है।इसी तरह कुछ प्रमुख ओईएम जैसे एबीबी, पीएएमए, अर्था वेयर टेक, पार्कर एंड ग्रिप स्ट्रैपिंग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड आदि सेमिनार में भाग लेकर तकनीकी सत्र 60 से अधिक वेंडर पार्टनर भी सेमिनार के विषय से संबंधित अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन भी करेंगे। यह सेमिनार उद्योग और शिक्षा जगत के बीच परस्पर सीखने में मदद करेगा। जिससे वे अपनी अनुसंधान सुविधाओं में काम करने के अवसरों और चुनौतियों की पहचान कर सकते हैं। सेमिनार में लगभग 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स व कनेक्टेड एसेट्स जैसे विभिन्न विषयों पर 60 मौखिक तकनीकी पेपर प्रस्तुतियों के माध्यम से इसमें होने वाली चुनौतियों, अवसरों और सुधारों पर विचार-विमर्श भी करेंगे। दो दिनों में 12 तकनीकी सत्र होंगे और प्रत्येक सत्र में 5 प्रस्तुतियां होंगी। ये तकनीकी सत्र एसएनटीआई में आयोजित किए जाएंगे। विषयों में रोबोटिक्स, एआई और आईओटी, इनोवेशन और नई तकनीक, स्थिति की निगरानी और परिसंपत्ति प्रबंधन शामिल हैं।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...