डकरा गुरूद्वारा में श्री गुरूनानक देव जी की जयंती एवं प्रकाश पर्व पर सजा दीवान, लंगर का हुआ आयोजन

खलारी: डकरा स्थित गुरूद्वारा में सोमवार को श्री गुरूनानक देव जी की जयंती एवं प्रकाश पर्व हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से दीवान सजाया गया और अरदास किया गया। वहीं रागी जत्था द्वारा शबद किर्तन गाया गया। इस अवसर पर एनके जीएम संजय कुमार सहित एनके क्षेत्र के कई अधिकारियों व उपस्थित महिला, पुरूषों व बच्चों ने दीवान के समक्ष मत्था टेका। गुरूद्वारा कमिटि की ओर से एनके जीएम संजय कुमार को सम्मानित भी किया गया। शबद किर्तन के बाद गुरूद्वारा परिसर में लंगर का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद चखा। इधर प्रकाश पर्व को लेकर गुरूद्वारा को फूलों व आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था।

 

Related posts