बाराबंकी : घुंघटेर थाना के बद्दूपुरवा गांव स्थित ईंट-भट्टे पर सोमवार की सुबह एक युवक ने फावड़े से हमला करके पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकारी है।
मूलरूप से सीतापुर जनपद के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाला मोतीलाल अपनी पत्नी रजनी के साथ घुंघटेर थाना के बद्दूपुरवा गांव स्थित मंसूरी ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता है। वह भट्ठा परिसर में ही झोपड़ी बनाकर रहता था। उसके अन्य साथी भी वहीं पर रहते थे। सोमवार को शराब के नशे में पति को देखकर पत्नी रजनी ने इसका विरोध किया तो उसका झगड़ा हो गया। इससे नाराज मोतीलाल ने झोपड़ी के अंदर रखे फावड़े से पत्नी पर ताबड़तोड़ कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की। एसपी ने बताया कि मोतीलाल को पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। इसके चलते उसने पत्नी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।