चाकुलिया में दिखे हाथी, विभाग ने काट दी बिजली

जमशेदपुर : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशुली पंचायत अमलागोड़ा गांव के पास साल जंगल में मंगलवार की सुबह से 10 से 12 जंगली हाथियों का झुंड आने से विभाग ने लगभग तीन घंटों से बिजली आपूर्ति क्षेत्र में बंद कर दी। वहीं इससे पूर्व हाथियों के झुंड ने दिघी गांव के पास सोमवार की शाम से ही डेरा डाल रखा था। साथ ही हाथियों के आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस दौरान वन विभाग द्वारा इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। जिसके बाद क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। जिसके कारण करीब तीन घंटो से क्षेत्र में बिजली नहीं है। दूसरी तरफ वन विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने में जुटी हुई है। इसको लेकर चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि हाथियों के आने के कारण सुरक्षा कारणों से बिजली काट दी गई है और वन विभाग की टीम हाथियों को सुरक्षित स्थानों पर खदेड़ने में जुटी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा कारणों से हाथियों के आगमन पर विभाग को बिजली काटने के लिए सूचना दी गई है। वहीं विभाग द्वारा जहां कहीं भी बिजली के तार झूले हुए हैं, वहां तार को ऊंचा करने का काम शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। जिसपर विभाग काम भी कर रही है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक बिजली की सप्लाई नहीं हो पाई थी।

Related posts