सिजुआ स्थित कार्यालय में डीएसपी निशा मुर्मू ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी
कतरास:सिजुआ स्थित डी एस पी कार्यालय में डी एस पी निशा मुर्मू ने मिडिया को जानकारी देते हुवे कही की निचितपुर खटाल नया डिपो निवासी वीरेंद्र यादव के बड़की बौवा 7 नंबर स्थित नए घर में 26 नवंबर के रात्रि को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए की समान उड़ा ली थी. जिसे ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए 2 सातिर चोर 1. राजा भुईयां और 2. विकाश बाउरी को पकड़ा है दोनो 7 नंबर बड़की बौवा के रहने वाले है, जिसका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। जिसके पास से चोरी की गई सभी सामान को बरामद कर लिया गया है तथा सामानों की पहचान वादी से कराया गया जिसका पहचान कर लीं गई है.