BHAGALPUR : भागलपुर जिले के सन्हौला अंतर्गत खिरीड़ार गांव में मंगलवार की रात को राजन साह के घर खुशी का माहौल था. राजन साह ने अपनी बेटी वंदना की शादी की पूरी तैयारी की थी. बारात अब दरवाजे पर लगने वाली थी.
दूल्हे राजा सजधजकर सामने आए तो सबने उनका स्वागत किया. लेकिन शादी के मंडप में बैठी दुल्हन ही अचानक फरार हो गयी है तो सब खुशी फीकी हो गयी। जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। मामले को शांत करने के लिए पंचायत बुलाकर वर पक्ष को काफी समझाया-बुझाया गया। उसके बाद वर पक्ष को यूं ही वापस खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
दरअसल, गांव के राजन साह की बेटी वंदना कुमारी की शादी नाथनगर कजरैली थाना प्राणपुर गांव के प्रकाश साह से कुछ माह पूर्व तय हुई थी. दान दहेज देने के बाद 27 नवम्बर को शादी का तिथि निर्धारित हुई. गाजे बाजे के साथ वर पक्ष ख़िरीड़ार गांव बरात लेकर पहुंचे. लड़की पक्ष भी बरात व ग्रामीणों की भोज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. लड़की के दरवाजे पर बरात लगी, वरमाला हुआ। शादी की सभी रस्म पूरी होती रही।
दूल्हा मंडप पर सिंदूर दान के लिए बैठा था।सभी लोगों को भोजन कराकर मंडप में वर एवं वधु के सात फेरों की तैयारी चल रही थी। लेकिन शादी की रश्म शुरू होने के पूर्व दुल्हन गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब लड़की नहीं मिली तो लड़के वाले को शंका हुई।
लड़के वाले को भनक लग गई कि लड़की किसी प्रेमी संग फरार हो गई है। जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। वहीं इस घटना के बाद वधु पक्ष काफी सदमे में है और लड़की की खोजबीन कर रहे हैं। इस बात की चर्चा इलाके में जोरों पर है। बताया जाता है कि वर एवं वधु में फोन पर सोमवार रात्रि मेें बात भी हुई थी, जिसमें लड़का ने लड़की को कहा था कि जल्द उनके दरवाजे पर बारात लेकर आ रहे हैं।