आम्रपाली ठेका मजदूरों से आठ घंटे काम लेने समेत सात मांगों को लेकर मजदुर कल्याण संघ ने जी एम को सौंपा ज्ञापन

टंडवा : भारतीय मजदूर संघ एवं अखिल भारतीय खदान मजदूर मंच से संबद्ध झारखंड ग्रामीण मजदूर कल्याण संघ ने कोल खनन व डिस्पैच से जूडे ठेका मजदूरों के हित में सात सुत्री मांगों को ले सीसीएल की आम्रपाली चन्द्रगुप्त क्षेत्र के जीएम को ज्ञापन सौंपा है । जिसमें कोल इंडिया ठेका श्रम अधिनियम का अनुपालन करते हुए सभी ठेका मजदुरों को प्रावधान के तहत निर्धारित वेतन व सुविधाएं मुहैया देने की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि आम्रपाली क्षेत्र में कोयला उत्पादन, प्रेषण को लक्ष्य हासिल करने में जेवी कम्पनी आर केटीसी बीएलए, एएनपीएल एमआइपीएल व जीसीएल लि. क, जे ए आर एल, व आर केटीसी कम्पनी में कार्यरत ठेका मजदूरो का विशेष योगदान रहता है। बावजूद मजदूरों को मिलने वाली मानवीय सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। मजदूरों के समस्याओं को लेकर संघ के महामंत्री रमेश कुमार वर्मा ने जीएम की ज्ञापन सौपा है। जिसमें कम्पनी मे कार्यरत मजदूरों को कार्यकुशलता के आधार पर एचपीसी वेतन भुगतान करने, मजदूरों से आठ घंटे काम लेना, परिचय पत्र निर्गत करना, ओवरटाइम देना, बोनस का भुगतान करने, मजदूरों का सीएमपीएफ व ईपीएफ की कटौती करना, सेफ्टी किट देने आदि की मांग की गई है। जिसकी प्रति सीसीएल के अधिकारियों समेत विभिन्न कंपनियों के प्रबंधक की दी गई है।

Related posts