गोमो: भीम आर्मी भारत एकता मिशन सह आजाद समाज पार्टी के द्वारा 29 नवंबर 2023 को पांचवा संविधान बचाओ देश बचाओ संकल्प यात्रा निकाला गया। यह यात्रा तिल्लैया मोड से निकाला गया जो मरीचो होते हुए बिराजपुर में स्थगित किया गया। इस यात्रा का समापन 11 दिसंबर मटकुरिया रोड से चलकर धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर भीम आर्मी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज की उपस्थिति में किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान भीम आर्मी धनबाद जिला अध्यक्ष लोकेश रवि ने कहा की संविधान लागू हुए लगभग 75 साल होने को है लेकिन अभी तक दलित आदिवासी पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज देश की मुख्यधारा से नही जुड पाया है क्योंकि कांग्रेस और भाजपा ने संविधान को अभी तक पूर्ण रूप से लागू नहीं होने दिया। इसलिए भीम आर्मी यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर संविधान में दिए हक अधिकार के बारे में समाज को बता रही है। इस यात्रा का नेतृत्व गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष पिंकू कुमार ने किया
इस यात्रा में गुर्जर दास, सूरज कुमार, राजू कुमार,दुर्गा बेसरा, रामचंद्र दास, रोशन दास, राहुल, संतोष,भीम दास,ओमप्रकाश, प्रदीप,रामप्रसाद मोहली, कुंदन व छोटू लाल सोरेन और सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों बच्चो ने भाग लिया।