जमशेदपुर : माननीय उप-राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का 10 दिसंबर को बिस्टुपुर स्थित एक्सएलआरआई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी को लेकर बुधवार डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी किशोर कौशल ने वरीय पदाधिकारीयों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें डीसी ने बिंदुवार की जाने वाली तैयारियों के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही माननीय उप-राष्ट्रपति के एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर दोनों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम परिसर के निरीक्षण के क्रम में डीसी और एसएसपी द्वारा कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा की समीक्षा भी की गई। इस क्रम में उन्होंने कार्यक्रम स्थल से आवागमन एवं निकासी, स्थल में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, परिसर में बैरिकेडिंग व पार्किंग व्यवस्था आदि की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, रूट चार्ट तथा वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बना रहे, इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसी तरह सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के संधारण में किसी भी प्रकार से कोई चूक न हो, इसे सुनिश्चित करने की बात भी कही। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, डीटीओ धनंजय के साथ साथ प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...