खलारी: गुलज़ारबाग खेल मैदान में खेले जा रहे प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला मैच चूरी पूर्वी और मायापुर पंचायत की टीम के बीच खेला जाना था। लेकिन चूरी पूर्वी पंचायत टीम के नही पहुंचने पर मायापुर पंचायत की टीम को नेट गोल मरवाकर विजेता घोषित किया गया। दूसरा मैच खलारी और राय पंचायत की टीम के बीच खेला गया। जिसमे पेनाल्टी शूट आउट के माध्यम राय पंचायत की टीम ने 5-4 गोल के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। तीसरा मैच विश्रामपुर पंचायत की टीम और चूरी पश्चिमी पंचायत की टीम के बीच हुआ। जिसमे चूरी पश्चिमी पंचायत की टीम 2-0 गोल से विजयी रही। चौथा मैच बमने पंचायत की टीम और चूरी उत्तरी पंचायत की टीम के बीच हुआ। जिसमे बमने पंचायत की टीम ने 2-0 गोल के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं आज का पांचवा मैच हुटाप पंचायत की टीम और चूरी मध्य पंचायत की टीम के बीच खेला जाना था, लेकिन हुटाप पंचायत की टीम के नही पहुंचने पर चूरी मध्य के टीम से नेट गोल मरवाकर चूरी मध्य पंचायत की टीम को विजेता घोषित किया गया। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक असित कुमार, कनीय अभियंता प्रवीण उरांव, बनने पंचायत समिति मनभावन कुमार लोहरा, खलारी मुखिया तेजी किस्पोट्टा, विश्रामपुर मुखिया दीपमाला कुमारी, बमने मुखिया शिवनाथ मुंडा, बुकबुका मुखिया पारसनाथ उरांव, चूरी दक्षिणी मुखिया मलका मुंडा, चूरी उत्तरी की मुखिया ललिता देवी, चूरी मध्य की मुखिया सुनीता देवी, पंचायत सचिव पूषा मुंडा, महाबीर महतो, मेडिकल टीम के सदस्य सहित रेफरी के रूप में पवन कुमार, विजय कुमार, रवि उरांव, मैदान सहायक एवं अन्य पंचायतों के खिलाड़ी मौजूद थे। इधर जानकारी देते हुए प्रखंड समन्वयक असित कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में शनिवार को चार मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच लपरा पंचायत बनाम मायापुर पंचायत, दुसरा मैच राय पंचायत बनाम तुमांग पंचायत, तीसरा मैच चूरी पश्चिमी पंचायत बनाम चूरी दक्षिणी पंचायत एवं चौथा मैच चूरी मध्य पंचायत बनाम बमने पंचायत की टीम के बीच खेला जाएगा। उन्होने बताया शनिवार को विजय होने वाले टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...