सुखी राम मिर्धा, सकिला बानु एवं आलिया देवी को उपायुक्त ने सौंपा सर्वजन पेंशन की स्वीकृति पत्र
धनबाद: गोविंदपुर प्रखंड के भितिया पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के दौरान उपायुक्त द्वारा पंचायत सुखी राम मिर्धा, सकिला बानु एवं आलिया देवी को ऑन द स्पॉट सर्वजन पेंशन का लाभ प्रदान किया गया। सर्वजन पेंशन की स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया।
उन्होंने ने बताया कि पिछले कई दिनों से पेंशन बनाने को लेकर परेशान थी। उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार रथ के माध्यम से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने अपने पंचायत में लगे शिविर में पहुंचकर वृद्धा पेंशन हेतु आवेदन दिया। जिसके बाद उन्हें पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई एवं उन्होंने कहा कि इस पेंशन की राशि से जीवनयापन में काफी सहायता मिलेगी। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को बहुत-बहुत धन्यवाद।