आपकी योजना के माध्यम से सरकार कर रही है केवल अपना प्रचार-प्रसार

आयोजन के प्रति तेज़ी से हो रहा है लोगों का मोह भंग

जनता को मिलने वाले लाभ का आंकड़ा सार्वजनिक करे सरकार

गिरिडीह:- आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण चल रहा है। यह कार्यक्रम 24 अक्टूबर से शुरू हुआ जो आगामी 26 दिसम्बर तक प्रस्तावित है।

इस एकदिवसीय पंचायत स्तरीय आयोजन को लेकर कई स्थानों से लोगों की भिन्न- भिन्न प्रतिक्रियाएं सुनने को मिल रही है।

ऐसे ही कुछ लोगों के अनुसार यह आयोजन एक ढकोसला मात्र है आम जनता को इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है। कुछ ने कहा कि इस आयोजन के द्वारा सरकार केवल अपना प्रचार-प्रसार करवा रही है। तो वहीं कुछ अन्य ने कहा कि आयोजन का लाभ केवल पेपरों पर है धरातल पर कुछ भी नहीं है जिसके कारण इस कार्यक्रम के प्रति तेज़ी से लोगों का मोह भंग हो रहा है। कहा कि पहले चरण में लोगों में जबरदस्त उत्साह था जो दूसरे चरण में कुछ कम हुआ और अब तीसरे चरण में लोगों के बीच काफी कम उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग समझ चुके हैं कि लगभग सभी आवेदन ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

कुछ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह आयोजन जनता के लिए एक छलावा मात्र है। केवल दिखावा, ताम-झाम और पिकनिक जैसा माहौल और कुछ भी नहीं।

 

कुछ लोगों ने सरकार से मांग किया कि सरकार को इस आयोजन के पहले, दूसरे एवं तीसरे चरण से पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर आम जनता को मिलने वाले विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के लाभ का आंकड़ा सार्वजनिक करना चाहिए।

Related posts