कार्यक्रम में कुल 1359 आवेदन ग्रामीणों ने किया वहीं उच्च अधिकारियों के द्वारा 755 मामले में तुरंत निस्पादन किया
खलारी: बुकबुका पंचायत स्थित डीएवी मैदान में खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग की अध्यक्षता में आपकी योजना आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान सहित अन्य कई प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने कंबल बितरण-161 217 धोती साड़ी सहित अन्य परीसंपतियों का वितरण करने के साथ 20 सर्वजन पेंशन योजना, 40 वोटर आईडी कार्ड का आवेदन, मनरेगा अंतर्गत नए जॉब कार्ड का वितरण-110, बिजली आवेदन 7, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 7, जाती प्रमाण पत्र-103, आय प्रमाण पत्र-103, अबुआ आवास योजना योजना 9, आयुष्मान कार्ड-119, आधार पंजीकरण-18, श्रम कार्ड 54 , गुरुजी क्रेडिट कार्ड-100, जेएस एल पीएस 48, राशन कार्ड सुधार-40 के लिए आवेदन किया गया। आपकी योजना आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 1359 आवेदन किया गया वहीं उच्च अधिकारियों के द्वारा 755 मामले में तुरंत निस्पादन किया गया। मौके पर अंचल निरीक्षक कमल कांत वर्मा, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रतिमा कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य नाथ झा, प्रखंड समन्वयक असित कुमार, कनीय अभियंता रमेश गुप्ता, रवि रंजन कुमार, शिक्षा विभाग से राजेश वर्मा और पूनम कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सुषमा कुमारी, प्रखंड समन्वयक पेयजल स्वच्छता प्रमोद कुमार, प्रधान सहायक बहलु मुंडा, लिपिक आनंद प्रवीण तिग्गा, अजित कुमार सिन्हा, बुकबुका पंचायत मुखिया पारसनाथ उरांव, पंचायत समिति सदस्य धीरज बहादुर, पंचायत सचिव स्वाति कुमारी, ग्राम रोजगार सेवक, सुजीत कुमार, विश्वरंजन कुमार, कुणाल कुमार, सुधीर कुमार, लालमोहन राम, महबूब आलम, मणिलाल उरांव, जेएस एल पीएस बी.पी.एम जया कुमारी, पीएम एआई किशोर कुमार, बिजली विभाग पप्पू, वन विभाग से अजय कुमार मुंडा, सुधीर मुंडा, पीएनबी बैंक प्रतिनिधि मुकेश कुमार, भूमि संरक्षण विभाग से कनीय अभियंता अजय कुमार, आलोक कुमार, प्रज्ञा केंद्र संचालक रितेश कुमार, मेडिकल टीम से डाक्टर रवींद्र कुमार, सुमित कुमार, बिंदु कुमारी सीएचओ तब्बू प्रवीण एलटी, प्रफुल्लित बेग, अरुण कुमार मुंडा, कंप्यूटर संचालक सूरज कुमार, नवीन कुमार, बसंत मुंडा, योगेश प्रसाद योगेश, विजय कुमार गुप्ता, सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य बुकबुका पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।