कबड्डी मे टंडवा व गिद्दी तथा बॉलीबाल मे भरेचनगर, भवनाथपुर व हजारीबाग ने लहराया परचम
टंडवा : डीएवी संस्थान द्वारा कलस्टर स्तर पर आयोजित दो दिवसीय डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को समारोह पूर्वक किया गया। जिसमे बतौर अतिथि के रुप मे एनटीपीसी के जीएम ओ एंड एम एके शुक्ला तथा विशिष्ठ अतिथि डीएवी स्कुल के एआरओ निशिकांत कर व डीएवी पब्लिक स्कुल के प्राचार्य वी के पान्डे उपस्थित थे। मौके पर पीटीए के सचिव सुनील चौरसिया, काकुली कोले, अरुण कोले, विकास पांडेय आदि उपस्थित थे। समारोह मे उपस्थित अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को मेडल व कप देकर सम्मानित किया। कबड्डी प्रतियोगिता मे डीएवी पब्लिक स्कुल टंडवा के अंडर 17 बालक वर्ग के टीम ने डीएवी स्कुल झुमरितिलैया को पराजित कर विजेता बनी। इस मैच मे मैन ऑफ दी मैच का खिताब दीपक उरांव को दिया गया। जबकि बॉलीबाल अंडर 19 बालिका वर्ग मे अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कुल भरेचनगर की टीम ने डीएवी पब्लिक स्कुल टंडवा को पराजित कर विजेता रही। जिसमे मैन ऑफ दी मैच मेघा कुमारी को दिया गया। जबकि बॉलीबाल अंडर 14 वर्ष के बालक टीम हजारी बाग ने गिद्दी को हराकर विजेता बनी। बॉलीबाल अंडर 17 मे भवनाथपुर गढ़वा ने बरही को हरा कर विजेता बनी। इसमे सौरभ कुमार चौबे को मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया। बॉलीबाल अंडर 19 मे गिद्दी ने हजारीबाग को हराकर विजेता बनी। जिसमे अलताफ अंसारी को मैन ऑफ दी मैच दिया गया। कबड्डी अंडर 19 मे गिद्दी ने हजारी बाग को हराकर विजेता बनी। जिसमे अभिषेक कुमार को मैन ऑफ दी मैच दिया गया। कबड्डी खेल प्रतियोगिता मे मैच रेफरी एएम त्रिपाठी इंटरनेशनल रेफरी कबड्डी रांची व स्टेट रेफरी अमितेश, संदीप अमित व संजय तथा बॉलीबाल एनटीपीसी सीआईएसएफ के टीएन देवरी बिनय कुमार सरोज कुमार व आशुतोष कुमार ने अहम भुमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संतोष कुमार मंडल कुंदन कुमार सौरभ कुमार तिवारी, अभय त्रिपाठी, सुजीत कुमार यादव, विकास कुमार पांडेय, रजनीकांत, आनंद कुमार, रातुल वनर्जी, सौरभ आईच, अभिलाषा आर्या, शिवदानम सिंदुरा, प्रिया सिंह, सुमिता घोष, कुमारी सुप्रिया, अनिलेश कुमार व संजय कुमार ने अहम भूमिका निभाई।