टाटा स्टील को इंडियन वैल्यू इंजीनियरिंग सोसाइटी से मिले तीन पुरस्कार

जमशेदपुर : टाटा स्टील को इंडियन वैल्यू इंजीनियरिंग सोसाइटी (इन्वेस्ट) से तीन प्रतिष्ठित वैल्यू इंजीनियरिंग पुरस्कार प्राप्त हुए और जो निर्माण परियोजनाओं में इसके निरंतर प्रयास की मान्यता है। वहीं टाटा स्टील के इंजीनियरिंग एवं प्रोजेक्ट विभाग को ये पुरस्कार 1 व 2 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित 39 वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय वैल्यू इंजीनियरिंग सम्मेलन के दौरान प्राप्त हुए। साथ ही इंजीनियरिंग एवं प्रोजेक्ट विभाग को लगातार तीन वर्षों तक तकनीकी श्रेणी में पुरस्कार जीतने का गौरव भी प्राप्त हुआ।उपरोक्त परियोजनाओं का मार्गदर्शन और नेतृत्व मनीष कुमार सिंह, जीएम डिजाइन और इंजीनियरिंग के. शंकर मरार, चीफ प्लानिंग एंड बजटिंग चंद्र मोहन वर्मा, चीफ प्रोसेस इम्प्रूवमेंट और मटेरियल मैनेजमेंट रवि प्रकाश, चीफ पी एंड सी सीआरएम और सीआरएम डाउनस्ट्रीम टीएसके और एचआरपीजीएल धर्मेंद्र कुमार, चीफ इंजीनियरिंग कोक एनवायरनमेंट और एनर्जी टी. साजी मैथ्यू, चीफ इंजीनियरिंग फ्लैट प्रोडक्ट मिल्स अनिल कुमार सिंह, चीफ प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन टीएसएम और चीफ कंस्ट्रक्शन धर्मेंद्र प्रसाद, चीफ प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन टीएसजे किशोर तार चीफ प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन, स्टील एंड मिल्स टीएसजे और टीसीआईएल विभाष पटनायक, चीफ प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन, टीएसएम और आशीष कुमार दास चीफ इम्प्रूवमेंट द्वारा किया गया है। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान चंद्र मोहन वर्मा, चीफ प्रोसेस इम्प्रूवमेंट एंड मटेरियल मैनेजमेंट को वैल्यू इंजीनियरिंग पर एक विशेषज्ञ वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान देशभर के उद्योग जगत के दिग्गजों ने भी भाग लिया था।

Related posts