यात्री शेड के अभाव में यात्रियों के बरसात एवं धूप में होती है परेशानियां

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव में यात्री शेड के अभाव में यात्रियों परेशानी होती है. यात्री नहीं रहने के कारण यात्रियों को चौक के दुकानों का सहारा लेना पड़ता है. बरसात हो या धूप हो यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है. कांग्रेस के जिला महामंत्री पंकज गुप्ता का कहना है कि बड़कागांव चौक में यात्री सेड नहीं रहने के कारण से यात्री एवं महिलाओं को अधिक परेशानी होती है. स्टैंड के अभाव में बस एवं परिवहन को सड़कों पर ही खड़ा करना पड़ता है. इस कारण यहां आए दिन जाम होते रहता है. इन्होंने यात्री शेड की मांग किया है. भाजपा के प्रखंड कोषाध्यक्ष अरुण मालाकार का कहना है कि बड़कागांव के हजारीबाग रोड छोटका बर एवं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के पास यात्री शेड होना आवश्यक है. यात्री से नहीं रहने कारण यात्रियों को पेड़ों का सहारा लेना पड़ता है.

 

यात्री शेड कहां बनना चाहिए

बड़कागांव के दैनिक बाजार, बड़कागांव के बादम रोड स्थित टैक्सी ठहराव के पास, हजारीबाग रोड स्थित छोटा बरगद पेड़ के पास, हेंट गढ़ा के पीपल पेड़ के पास, 14 माइल के पास, गुरुचट्टी स्थित बड़कागांव थाना के सामने, सांढ में इमली पेड़ के पास, शीबाडीह गेट के पास, विश्रामपुर में चौक में, हरली के मंदिर चौक, प्लस टू हाई स्कूल के पास, बादम चौक, नया टांड़ के मध्य विद्यालय स्कूल के पास, साप्ताहिक बाजार के पास, गोसाई बलिया दुर्गा मंडप के पास, खरांटी में मध्य विद्यालय के पास, नापोखुर्द में पंचायत भवन के पास, डोकाटांड में मध्य विद्यालय के पास, तलासवार में परेवातरी मोड़ के पास, अंबा टोला में पुलिस पिकेट के पास, पतरा मोड़ के पास, झिकझौर में बरसो पानी मोड़ के पास, इधर टंडवा रोड में सूर्य मंदिर के पास, राजा बागी के पास, यात्री शेड बनना जरूरी है.

Related posts