कल्हावार में बीडीओ एवं चैनपुर में सीओ ने किया शिविर का नेतृत्व
मो.ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- आज दिनांक 5 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्हावार एवं चैनपुर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत भवन परिसर में कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे।
मुखिया नुरुद्दीन अंसारी ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इसकी पुर्व सूचना प्रचार-प्रसार के माध्यम से पंचायत वासियों को दी गई थी।
बीडीओ अन्वेषा ओना कार्यक्रम स्थल पर ठीक 10 बजे पहुंचीं। उन्होंने कहा कि शिविर में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं साथ ही सर्वजन पेंशन,गुरुजी-स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड, सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, राजस्व, बिजली विभाग आदि से संबंधित मामले भी आ रहे हैं।
मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने बीते वर्ष आयोजित हुए शिविर में अपने द्वारा जमा किए गए आवेदनों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने को लेकर आक्रोश दिखाया जिन्हें बीडीओ ने उचित कारणों से अवगत करवाते हुए शांत किया।
चैनपुर पंचायत में आयोजित शिविर का नेतृत्व अंचलाधिकारी शशि भूषण वर्मा कर रहे थे जिन्होंने वहां पर उपस्थित सभी कर्मियों को ग्रामीणों के समस्याओं एवं आवेदनों को लेकर गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया।
स्थानीय मुखिया ने कहा कि यह एकदिवसीय शिविर पंचायत वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है। इसका अधिक से अधिक लाभ पंचायत वासियों को मिल सके इसके लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं।
मौके पर बीडीओ अन्वेषा ओना,सीओ शशि भूषण वर्मा, प्रमुख ऊषा देवी, मुखिया नूरुद्दीन अंसारी व रेखा महतो, मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो, प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न पदाधिकारी, कर्मी एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।