सभा में असंगठित मजदूरों ने एक स्वर में कहा कोल डंप में मजदूरों के बीच नंबरिंग सिस्टम से गाड़ी का वितरण किया जाए
कतरास: दिनांक 05/12/2023 को मोदीडीह डंप 12 के असंगठित मजदूरों की एक सभा सिजुआ स्टेडियम में हुई,सभा में मज़दूरों ने एक स्वर में कहा की नंबरिंग सिस्टम से हो गाड़ी का वितरण, कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिंह तथा संचालन हलीम अंसारी ने किया, सभा को संबोधित करते हुए मजदूर नेता असलम मंसूरी एवं राजकुमार महतो ने कहा की मजदूरों की मांग को देखते हुए शीघ्र ही नंबरिंग सिस्टम से गाड़ी बाटने की दिशा में पहल की जाएगी, युवा नगर अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा की मोदीडीह डंप 12 में सही तरीका से गाड़ी का वितरण नहीं हो रहा शीघ्र कुव्यवस्था को दूर करते हुए नंबरिंग सिस्टम के साथ पारदर्शी व्यवस्था हो, असंगठित मजदूर सैकड़ो की संख्या में हमारे नेता पूर्व मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के पास पहुंचकर नंबरिंग सिस्टम से गाड़ी बांटने की मांग की थी तथा उन्होंने कहा की वो मजदूरों के साथ हैं,इसलिए जो मजदूर हित की बाद करते हैं उन्हें आगे आकर पारदर्शी व्यवस्था के तहत क्रमबद्ध तरीके से मजदूरों के बीच वितरण हो ताकि मजदूरों के बीच असंतोष नही होनी चाहिए.
सभा के दौरान अनिता देवी, कृष्णा राम, छोटू रवानी, नूर हसन, शंकर दास, प्रताप चौहान, शंकर तूरी, लालबहादुर पासवान, राजू तूरी, रवि कुमार, शोभा देवी, शंभू तूरी, तुलसी दास, विकास चौहान, संजय तूरी, सोनी देवी, किरण देवी, रजनी देवी, शंकर चौहान, रीता देवी, प्रमोद भुइया, चंचल कुमार समेत सैकड़ो असंगठित मजदूर उपस्थित थे।