आयोजन जनता की आशाओं के अनुकूल-मुखिया

लगातार वर्षा के बीच लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

गिरिडीह:- आज दिनांक 6 दिसम्बर 2023 दिन बुधवार को जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तारा के पंचायत सचिवालय भवन परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मुखिया शकुंतला देवी की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद भाग संख्या 13 के कुमारी प्रभा वर्मा एवं धुरगड़गी पंचायत के मुखिया झरी महतो, प्रमुख प्रतिनिधि लाटी यादव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद जुनैद आलम, उप- प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी, सांसद प्रतिनिधि गंगाधर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो इत्यादि लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेन्द्र कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन के द्वारा लोगों को शिविर में उपलब्ध महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जेएसपीएल के द्वारा आजीविका संगठनों के बीच 60 लाख रुपए की परिसम्पति का वितरण किया गया तथा शिक्षा विभाग के द्वारा 18000 एवं 4500 रुपए प्रति छात्र-छात्रा चेक के द्वारा वितरित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पांच विधवा महिलाओं को पेंशन की स्वीकृति दी गई तथा मुखिया, पंचायत समिति, उप-मुखिया सभी वार्ड सदस्य के द्वारा कंबल एवं धोती साड़ी का वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों का स्वागत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरखारी के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार राय एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गा कर किया गया।

कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 तक चला, लगातार बारिश होने के बावजूद भी लोगों में जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की होड़ एवं उत्सुकता बनी रही।

Related posts