पोटका में मुख्यमंत्री ने 294 करोड़ के 352 योजनाओं का ऑनलाइन किया शिलान्यास
जमशेदपुर : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार पोटका प्रखंड मानपुर पंचायत अंतर्गत सावनाडीह मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कि पूर्व की सरकार अंधी, गूंगी और बहरी थी। साथ ही पदाधिकारी हेड क्वार्टर और एसी में बैठकर सरकार की सेवा करते थे। इन्होंने 20 वर्ष तक राज्य में शासन किया। मगर यहां के आदिवासी, मूलवासी व गरीबों का कल्याण न हो सका। जबकि उनके शासनकाल में सरकारी पदाधिकारी योजनाओं की गठरी बांधकर पंचायत और गांवों तक पहुंच कर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 294 करोड़ के 352 योजनाओं का शिलान्यास ऑनलाइन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड भारत का पहला राज्य हैं, जहां 60 वर्ष के सभी बुजुर्गों, वृद्ध, वृद्धाओं, विधवा, 45 वर्ष के परित्यकता महिला को सर्वजन पेंशन की राशि एक हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले चरण में 35 लाख आवेदन तथा द्वितीय चरण में 55 लाख आवेदन आएं हैं और जो एक रिकॉर्ड है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान सभी की जरूरत हैं और इसके बिना जीवन यापन करना मुश्किल है। मगर झारखण्ड के जरूरतमंदों के लिए आठ लाख आवास की स्वीकृति केंद्र सरकार ने नहीं दी। अब राज्य सरकार राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना के तहत अहर्ता प्राप्त जरूरतमंद को योजना का लाभ दिया जाएगा। अबुआ आवास पीएम आवास की तरह मुर्गा मुर्गी घर की तरह नहीं, बल्कि तीन कमरों का सुसज्जित आवास होगा। केंद्र सरकार द्वारा राज्य के 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है। मगर हमारी सरकार ने 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड से आच्छादित किया है और अब राशन कार्ड में प्रत्येक माह एक किलो दाल भी मुफ्त दिया जाएगा। इसी तरह वर्ष में दो बार सरकार दस रुपए में धोती साड़ी भी दे रही है। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चियां पढ़ाई से जुड़ी रहे। वहीं कम आयु में शादी न हो, इसके लिए सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना भी लागू की गई है। पहले इसका लाभ परिवार में केवल दो बच्चियों को देना था। मगर अब यह बाध्यता खत्म कर दिया गया है। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी को लेकर विभिन्न कोर्स करने के लिए सरकार मदद भी दे रही है। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देने का काम किया जा रहा है। जिसकी गारंटर सरकार बनेगी। इसलिए माता-पिता अपनी बच्चियों को पढ़ाएं। मरांग गोमके प्रदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत विदेश में उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप भी दी जा रही है। जबकि वर्तमान में आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के 50 बच्चों को यह स्कॉलरशिप मिल रहा है। यह देश की पहली ऐसी योजना है। मौके पर मंत्री चंपई सोरेन व सत्यानंद भोक्ता, पोटका विधायक संजीव सरदार, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, मुख्यमंत्री सचिव विनय कुमार चौबे, आयुक्त मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री, एसएसपी किशोर कौशल, प्रमुख सुकुरमनी टुडू, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो समेत दस हजार से ज्यादा महिला और पुरुष मौजूद थे।