जमशेदपुर : ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार जिले के 7 प्रखंडों के 7 पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। वहीं तिथिवार पंचायतों में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम पायदान पर खड़े सुदूर दुर्गम, दुरस्थ क्षेत्र के व्यक्ति को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत जमशेदपुर प्रखंड के पूर्वी व उत्तरी छोटा गोविंदपुर पंचायत, पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत, बोड़ाम प्रखंड के रसिकनगर पंचायत, घाटशिला प्रखंड पंचायत, बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत, चाकुलिया प्रखंड के बेन्द पंचायत और गुड़ाबान्दा प्रखंड के बनमाकड़ी पंचायत में किया गया। वहीं उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने बताया कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। जिसके तहत जिला प्रशासन जिले के विभिन्न पंचायतों और नगर निकायों में शिविर आयोजित कर रही है और जहां नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ साथ सेवाओं के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। इस दौरान योग्य लाभुकों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। इन शिविरों में लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण कर ऑन द स्पॉट योजनाओं की स्वीकृति भी दी जा रही है। अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में शिविर में आने वाले ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए पूरी तरह से भरे हुए आवेदन जमा करने में मदद भी की जा रही है। जबकि दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती थी या फिर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। जिसके लिए पंचायत स्तरीय शिविरों के माध्यम से अब लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी और योजनाओं का लाभ उनके पंचायत में पहुंचकर दिया जा रहा है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...