दो बच्चों की मां को हुआ युवक से प्यार, पड़ोसियों ने रंगेहाथों पकड़ा, फिर महिला बच्चों को लेकर लवर के साथ फरार

देवरिया. तरकुलवा क्षेत्र के एक गांव में एक महिला अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी. इसी दौरान पड़ोसियों ने महिला को रंगेहाथों पकड़ लिया और प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी. इसके दो बच्चों की मां अपने आशिक के साथ फरार हो गई है. देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की शादी करीब 15 साल पूर्व पड़ोस के एक गांव में हुई थी. महिला की बड़ी बेटी 14 और छोटी 12 वर्ष की है. उसका पति बाहर रहता है, जबकि वह गांव में बेटियों के साथ रहती थी. महिला का मायके के एक युवक से पिछले कई सालों से का प्रेम प्रसंग चल रहा था. चार रोज पूर्व रात में प्रेमी उससे मिलने आया था. पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करने लगे. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराया.

यह बात महिला को नागवार लगी, तो उसने प्रेमी संग फरार होने की ठान ली. महिला ने प्रेमी को बुला लिया और दोनों बेटियों और जेवर सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गई. इसकी सूचना मिलने पर उसका पति नैनीताल से घर पहुंचा और तरकुलवा थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की.

Related posts