UP : आज भी अंधविश्वास चरम पर है. दो तांत्रिकों ने टोना-टोटका कर ग्रह दशा सुधारने का झांसा देकर एक 23 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप किया. परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आई और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा. पूरा मामला यूपी के बाराबंकी का है. थाना रामनगर के एक गांव में 23 वर्षीय युवती गांव के बाहर सड़क के किनारे रखे छप्पर में अपनी मां के साथ बुधवार को दिन में करीब 12 बजे अपने दादा को खाना देने आई थी. उसके दादा को कम दिखाई देता है. खाना देकर युवती दादा के पास रुक गई और उसकी मां बगल में कुछ दूर कंडे पाथने लगी.
इसी बीच थाना सफदरगंज के बाकीपुर निवासी राहुल 23 वर्ष और मनोज 24 वर्ष तांत्रिक की वेशभूषा में पहुंचे और युवती को देखकर कहा कि तुम कुछ परेशान दिख रही हो. तुम्हारी शादी नहीं हो रही है. तुम्हारा कष्ट हम लोग दूर कर देंगे. यह कह कर उसके हाथ में मिट्टी दी तो खुलवाने पर मूरत व मूंगा निकला. इसी के बाद विश्वास मे लेकर दोनों ने बारी-बारी से बलात्कार किया. युवती ने चीख पुकार मचाई तो उसकी मां, दादा और राहगीर दौड़े. दोनों को पकड़ लिया गया. 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों भाग नहीं पाए. थाने लाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और युवती को डाक्टरी परीक्षण कराया गया है.