मानगो में अपराधी की गोली मारकर हत्या, टाइगर मोबाइल के जवान को भी लगी गोली, टीएमएच में चल रहा इलाज
– एक अपराधी पकड़ाया, चार फरार, तीन पिस्तौल और कारतूस बरामद
– पहले घटनास्थल फिर टीएमएच पहुंचे एसएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मी
जमशेदपुर : जिसका डर वही हुआ। शहर में एक बार फिर से गैंगवॉर की शुरुआत हो चुकी है। वहीं इसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी है। जिसके तहत शुक्रवार की सुबह लगभग 11.30 बजे मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 16 स्थित शाह आकाश अपार्टमेंट के पास दो बाइक पर सवार हेलमेट पहने पांच अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। इस दौरान अपराधियों ने मृतक अमरनाथ सिंह गिरोह से जुड़े हुए मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी शातिर अपराधी मो. सज्जाद उर्फ टांडा को निशाना बनाते हुए गोली चलाई। जो उसके सीने और पसली में जा लगी। इसी बीच टाइगर मोबाइल के जवान चक्रधरपुर निवासी रामदेव महतो और चाईबासा निवासी निर्मल मुंडू भी वहां पहुंचे औरत भाग रहे अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान एक अपराधी ने टैंगो बाइक चला रहे रामदेव महतो के सीने में गोली मार दी। जिससे वह बाइक समेत साथी के साथ जमीन पर गिर पड़े। वहीं जवान निर्मल मुंडू ने साहस का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों की मदद से भाग रहे हथियारबंद एक अपराधी को धर दबोचा। जबकि चार अपराधी भागने में सफल रहे। जिसके बाद घायल सिपाही और अपराधी को परिजनों ने इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मो. सज्जाद उर्फ टांडा को जांच कर मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सिपाही का इलाज अविलंब शुरू किया गया। वहीं मामले की जानकारी पाकर एसएसपी किशोर कौशल और मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी पहले घटनास्थल और फिर टीएमएच पहुंचे। जहां एसएसपी ने मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली। साथ ही घायल सिपाही का हाल-चाल भी जाना। वहीं उचित उपचार करने का निर्देश भी दिया। वहीं घटनास्थल में जांच के दौरान पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है। मामले में मृतक के बड़े भाई शहनवाज उर्फ डाबर ने कहा कि आज सुबह उसका भाई सज्जाद शाह आकाश अपार्टमेंट के पास बैठा हुआ था। इस दौरान उसने भाई को घर जाकर नहा धोकर नमाज पढ़ने की बात भी कही। जिसके बाद वे घर चले आए। इसी बीच उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसपर वे दौड़े-दौड़े घर से बाहर निकले तो भाई को जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित शाह आकाश अपार्टमेंट के पास जमीन पर गिरा हुआ देखा। वहीं उन्होंने देखा कि कुछ दूरी पर सिपाही रामदेव महतो भी लहुलुहान अवस्था में जमीन पर गिरे हुए हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से भाई को गोद में उठाकर घायल सिपाही के साथ इलाज के लिए टीएमएच लेकर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में भाई से बात करने की कोशिश भी की। मगर बेहोशी की हालत में वह कुछ बोल ना सका। जबकि अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह जमीन का धंधा करता था। उसकी हत्या किसने और क्यों की, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मो. सज्जाद उर्फ टांडा पर सोनारी थाना अंतर्गत साईं मंदिर के पास मानगो डिमना रोड निवासी सह जमीन कारोबारी गणेश सिंह पर बम से जानलेवा हमला करने समेत मानगो क्षेत्र में कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे। वह मानगो क्षेत्र में अवैध रूप से स्क्रैप टाल का संचालन भी करता था। पता तो यह भी चला है कि वह ज्यादातर पश्चिम बंगाल कोलकाता में ही रहता था और बीच-बीच में शहर भी आता था। वहीं घायल सिपाही रामदेव महतो के सीने के दाहिने तरफ अपराधियों ने गोली मारी थी। जो सरक कर उसकी पसली में जा फंसी है। जिसे निकालने के लिए ऑपरेशन भी किया जा रहा है। मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है और जिसमें वारदात कैद हो गई है। जबकि मामले को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है और जो आपराधिक चरित्र का था। उसके विरुद्ध शहर के थानों में कई मामले भी दर्ज थे। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। जिससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल घायल सिपाही का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है।