जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के मिदनापुर चंद्रकोना स्थित गुरुद्वारा नानकसर प्रबंधन ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के निवेदन का सम्मान करते हुए गुरुनानक देव जी के 554 वें गुरुपर्व को सादे तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। वहीं शुक्रवार सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और महासचिव अमरजीत सिंह ने गुरुद्वारा नानकसर चंद्रकोना साहिब के प्रधान सरदार जितेन्द्र पाल सिंह को फोन कर तर्क देते हुए निवेदन भी किया था। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष 21 से 28 दिसंबर तक चारों साहिबजादों का शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान सिख समाज में किसी भी तरह के खुशी के कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाते हैं। जिसके तहत शहीदी दिहाड़े को ध्यान में रखते हुए गुरु साहिब के प्रकाश पर्व को सादे तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सीजीपीसी के इस निवेदन को गुरुद्वारा नानकसर चंद्रकोना साहिब के प्रधान सरदार जितेन्द्र पाल सिंह ने स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में बदलाव किए जाने पर अपनी सहमति भी दे दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर कीर्तन के दौरान किसी प्रकार की आतिशबाजी नहीं की जाएगी और ना ही स्टॉल में किसी प्रकार के मीठे पदार्थ का वितरण ही किया जाएगा। वहीं उन्होंने सीजीपीसी परिवार को आमंत्रित करते हुए कहा कि अगले वर्ष गुरु साहब के प्रकाश पर्व में स्थाई रूप से फेरबदल कर शहीदी सप्ताह के समय अवधि में आयोजित नहीं किया जाएगा। वहीं सरदार भगवान सिंह और अमरजीत सिंह ने इसके लिए चंद्रकोना गुरुद्वारा के प्रधान का आभार भी जताया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...