डीडीसी के निर्देश पर सीओ ने तिरीलडीह प्रोजेक्ट के मुख्य गेट को किया सील

जमशेदपुर : डीडीसी सह जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर पोटका सीओ निकिता बाला ने शुक्रवार बिल्डर व डेवलपर्स नंदन इलिट के तिरीलडीह (गितिलता) प्रोजेक्ट के मुख्य गेट को सील कर दिया है। वहीं डीडीसी ने सीओ को दिए गए निर्देश में कहा है कि तिरीलडीह में नंदन इलिट द्वारा जमीन के स्वरूप को बदलते हुए टुकड़ो में बांट कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। यह जमीन आदिवासी की है। साथ ही राजस्व जमाबंदी में भी आदिवासी ही दर्ज है। जिसके तहत अवैध निर्माण को सील किया जाय। बताते चलें कि ऐसा ही निर्देश पूर्व में भी दिया गया था। वहीं सीओ को यह भी निर्देश दिया गया है कि सील के बाद अगर अवैध निर्माण किया जाता है तो नंदन इलिट संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई भी की जाय। वहीं डीडीसी के निर्देश पर सीओ ने नंदन इलिट के मुख्य गेट को लोहे की बल्ली व तार से सील कर दिया है। मौके पर पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू, सीआई नवीन पूर्ति समेत पुलिस बल भी मौजूद थीं।

Related posts