जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड के कुमीर पंचायत भवन में शुक्रवार आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने शिविर में लगे सभी विभाग के स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की। वहीं विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे। उन्होंने सोना सोबरन धोती- साड़ी, असहाय बुजुर्गों के बीच कंबल, पेंशन स्वीकृति पत्र, स्कूली बच्चों को साइकिल की राशि और महिला समूहों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। मौके पर प्रमुख बालिका सोरेन, उप प्रमुख श्रीदेवी माझी, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, बीडीओ पीयूषा शालीना डोना मिंज, सीओ चंद्रशेखर तिवारी, सीडीपीओ नीतू कुमारी, मुखिया दीपक कोड़ा, ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो, सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, जामिनी प्रमाणिक, हरे कृष्ण महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इसी तरह बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत मुकरुडीह में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत की मुखिया बिनती हांसदा के अध्यक्षता में शिविर लगाकर किया गया। जिसमें बीडीओ नाजिया अफरोज, सीओ सुदीप्त राज, पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि व प्रखंड के सभी विभागों के कर्मी भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...