Md Mumtaz
खलारी: चुरी पूर्वी पंचायत स्थित सीसीएल आवासीय कॉलोनी के कल्ब में शुक्रवार को बीडीओ लेखराज नाग की अध्यक्षता में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार‘ का आयोजन किया गया। मौके पर सीओ शिशुपाल आर्य भी उपस्थित थे। इस दौरान काफी संख्या में महिला-पुरूष ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन दिया। इसके साथ ही बीडीओ लेखराज नाग, अंचल अधिकारी शिशुपाल आर्य, मुखिया सेवा उरांव, झामुमो खलारी प्रखण्ड प्रभारी प्रदीप भोगता सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। वहीं कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित कुल 1387 आवेदन दिए जिनमें से 933 आवेदनों का निष्पादन तत्काल शिविर में ही कर दिया गया जबकि अन्य आवेदनों को आगे की कारवाई के लिए अग्रसारित किया गया। कार्यक्रम में 107 जाति व 98 आय प्रमाण पत्र लोगों को दिया गया। वहीं मनरेगा अंतर्गत 85 नए जॉब कार्ड का वितरण किया गया, 197 लोगों को श्रम कार्ड दिया गया, 15वें वित्त आयोग के तहत 14 नई योजनाएं स्वीकृत की गई। इसके अलावा 161 आयुष्मान कार्ड का वितरण हुआ। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर में 35 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान 218 लोगों को कंबल, 196 लोगों को धोती, साड़ी का वितरण किया गया। इसके साथ ही सर्वजन पेंशन के लिए 11 अवदेन, निर्वाचन संबंधित 25 अवोदन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 08 आवेदन, सावित्री बाई फुले योजना के लिए 05 आवेदन, राशन कार्ड सुधार के लिए 57 आवेदन, आधार पंजियन 41 सहित अन्य विभागों के लिए भी लाभुकों ने आवेदन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.इरशाद, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.प्रतिमा कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्यनाथ झा, प्रखंड समन्वयक असित कुमार, कनीय अभियंता, रवि रंजन कुमार, प्रेमचंद मुर्मू, शिक्षा विभाग से मनोज कुमार मिश्रा, राजेश वर्मा, महिला पर्यवेक्षिका सरिता लकड़ा, प्रखंड समन्वयक पेयजल स्वच्छता प्रमोद कुमार, प्रधान सहायक बहलु मुंडा, लिपिक आनंद प्रवीण तिग्गा, अजित कुमार सिन्हा, मुखिया सेवा उरांव, पंचायत समिति सदस्य उषा देवी, पंचायत सचिव राजेंद्र नायक, ग्राम रोजगार सेवक, सुजीत कुमार, विश्रंजन कुमार, मणिलाल उरांव, जेएसएलपीएस बी.पी.एम जया कुमारी, इंडियन ओवरसीज बैंक प्रतिनिधि मनोज कुमार पंकज, अनूप खेश, पीएमएवाई से किशोर कुमार, बिजली विभाग पप्पू, वन विभाग से सुनील एक्का, विनय मुंडा, प्रज्ञा केंद्र भुगलू उरांव, मेडिकल टीम से डॉ. इरशाद, एमपीडब्लू सुमित कुमार, पूनम कुमारी, एएनएम अर्पणा उरांव, एलटी तब्बू प्रवीण, कंप्यूटर संचालक सूरज कुमार,नवीन कुमार, बसंत मुंडा, योगेश प्रसाद योगेश, विजय कुमार गुप्ता, झामुमो से सुभाष प्रजापति, विस्थापित मोर्चा से रंथु उरांव सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।