जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित एक्सएलआरआई परिसर में आयोजित होने वाले प्लेटिनम जुबली समारोह में कल 10 दिसंबर को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। जिसके तहत शनिवार की संध्या जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मॉक ड्रिल भी किया। बताते चलें कि एक्सएलआरआइ जमशेदपुर अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लेटिनम जुबिली समारोह का आयोजन कर रहा है। जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से कई खास मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी आगमन तय है। यहां वे मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को संबोधित भी करेंगे। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर सोनारी एयरपोर्ट से एक्सएलआरआई तक मॉक ड्रिल किया गया। वहीं समारोह में उपराष्ट्रपति के साथ झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस भी उपस्थित रहेंगे।
उपराष्ट्रपति का आगमन कल, सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल
