जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन ने रविवार बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में शामिल कर उन्हें एक मंच प्रदान करने के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में
मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन को जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिली। जिसके तहत 1200 से अधिक बच्चों ने अपना पंजीकरण कराया। वहीं शहर के विभिन्न स्थानों से बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग भी लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने आईसीसी विश्व कप, माई अर्थ ग्रीन अर्थ और आजादी का अमृत महोत्सव जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए चार अलग-अलग श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं प्रतियोगिता का उद्देश्य कला के क्षेत्र में इन बच्चों की आंतरिक प्रतिभा को निखारना था। पंजीकरण का काम टीएसएफ के बैनर तले संचालित 12 सामुदायिक केंद्रों के माध्यम से पूरा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील चीफ पेलेट प्लांट इंद्रजीत पॉल और विशिष्ट अतिथि के रूप में मानगो केरला पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल आभा विश्वकर्मा उपस्थित रहीं। मौके पर इन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए इतनी अनोखी प्रतियोगिता आयोजित कर शहर के बच्चों को सराहनीय मंच देने के लिए टीएसएफ टीम की सराहना भी की। वहीं टीएसएफ सीनियर मैनेजर मंजू मिश्रा और सीनियर एरिया मैनेजर केशव कुमार रंजन ने अपने एरिया ऑफिसर्स, सुमन मित्रा, आशा पांडे और सेंटर के कर्मचारियों की पूरी टीम के साथ इस आयोजन की सफलता के लिए कड़ी मेहनत भी की थी। जबकि निर्णायक पैनल में शहर के कला और ड्राइंग क्षेत्र के प्रसिद्ध फैकल्टी भी शामिल थे।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है :-
ग्रुप ए :-
प्रथम – अयांश कुमार (टीएसएफ कार्यालय)
द्वितीय – सौम्यी दास सागरा (कीताडीह)
तृतीय – आशी सिंह मोदक (कीताडीह)
ग्रुप बी :-
प्रथम – आयुष हलधर (कीताडीह)
द्वितीय – अनुश्री ससमल (भालुबासा)
तृतीय – सृष्टि दास (सीतारामडेरा)
ग्रुप सी :-
प्रथम – पी सौम्या (बारीडीह)
द्वितीय – वैभवी (कीताडीह)
तृतीय – निलसा पंडा (नामदा बस्ती)
ग्रुप डी :-
प्रथम – अजीन अफशां (नामदा बस्ती)
द्वितीय – देब कुमार महतो (नामदा बस्ती)
तृतीय – ऋषिका महतो (बारीडीह