जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल हावड़ा से टाटानगर रेलवे स्टेशन होकर रांची तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20897 में चढ़ते और उतरते समय होने वाले दुर्घटनाओं पर भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस ट्रेन की बोगी में चढ़ने और उतरने वाली सीढियां कम हैं। जिसके कारण प्लेटफार्म की सतह से बोगी की ऊंचाई अधिक हो जाती है। ऐसे में उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें भी होती है। जिससे वरिष्ठ नागरिकों तो कई बार दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। बावजूद इसके रेलवे अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक दुर्घटना 9 दिसंबर की शाम 7 से 7:30 बजे टाटानगर स्टेशन पर घटी। जिसमें 72 वर्षीय राधाकांत खंडेलवाल नामक एक व्यक्ति वंदे भारत एक्सप्रेस से कोलकाता से टाटानगर अपने परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने आ रहे थे। इस दौरान जब वे टाटानगर के 3 नंबर प्लेटफार्म पर उतारने लगे तो सीढ़ी और प्लेटफार्म की दूरी अधिक होने के कारण उनका पैर फिसल गया और वे पटरी पर जा गिरे। मौके पर किसी तरह उन्हें निकाला गया। वहीं घटना में उन्हें काफी चोटें भी आई। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। जबकि इससे पहले भी इस ट्रेन से आने और जाने वाले लोगों के साथ कई दुर्घटनाएं हुई है। फिर भी रेलवे अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने इस तरह की घटनाओं की जांच करने की मांग भी की है। उन्होंने एहतियात के तौर पर शीघ्र कदम उठाने का अनुरोध भी किया है। ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री को पत्र लिखकर तथ्यों की विस्तृत जानकारी देने की बात भी कही।
Related posts
-
लेट्स सेलिब्रेट इन स्टाइल” थीम पर आधारित होगा 31 दिसंबर का कार्यक्रम – नीरज सिंह
जमशेदपुर : साल 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर... -
एसडीएम ने ऑब्जर्वेशन होम एवं बाल गृह का किया औचक निरीक्षण
– बीड़ी, गांजा, रस्सी, मोबाइल देख जताई नाराजगी, प्रबंधन को कार्यशैली में सुधार के दिए... -
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस...