कतरास: सम्पूर्ण जनजागृति ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित सम्पूर्ण शिक्षा केन्द्र में जिला परिषद अध्यक्षा शारदा सिंह और धनबाद जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सह भाजपा महुदा मंडल अध्यक्ष शेखर सिंह के सहयोग से बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर मिलने से यहां के दर्जनों बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली, वहीं उनके अभिभावक भी इस ठंड के मौसम में स्वेटर मिलने से हर्षित नजर आएं। जिला परिषद अध्यक्षा शारदा सिंह ने कहा कि ठंड को देखते हुए सम्पूर्ण शिक्षा केन्द्र में अध्यन कर रहे बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। संस्था बच्चों को लगातार बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रही है। शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य निरंतर कर रही है, आने वाले दिनों में बच्चें एक एक अलग पहचान बनाएंगे। संस्था के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि बच्चें खूब पढ़े और खेले । उनकी हर समस्या का निजात हो रहा है। मौके पर नीलम बर्नवाल, गुलस्फा खातून, बेबी बर्नवाल, गायत्री कुमारी, अंजली कुमारी, तमना कुमारी, सुमन कुमारी, रमेश कुमार, नितेश कुमार, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...