देवरी के गुनियाथर में एकदिवसीय शिविर के दौरान जुटे सैंकड़ों ग्रामीण

अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

गिरिडीह:- देवरी प्रखंड के गुनियाथर स्थित पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया।

मुखिया सैरुन खातून ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सरकारी आयोजन है जिसका सीधा लाभ पंचायत की आम जनता को मिल रहा है। कहा कि आज पंचायत सचिवालय में आयोजित होने वाला शिविर काफी सफल रहा रहा। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पंचायत वासियों की काफी भीड़ जुटी।

बीडीओ बंधु कच्छप एवं सीओ राजमोहन तूरी कार्यक्रम स्थल पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम तो काफी महत्वपूर्ण है लेकिन धरातल पर आम जनता को लाभ मिले ये जरूरी है। कार्यक्रम में दिखावा और ताम-झाम के बदले आम जनता के काम पर अधिक फोकस किया जाना चाहिए।

 

मौके पर बीडीओ बंधु कच्छप, सीओ राजमोहन तूरी, बीपीओ मेहबूब आलम, मुखिया सैमुन खातून, जिला परिषद उस्मान अंसारी,मुखिया प्रतिनिधि सबदर अंसारी, प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न पदाधिकारी, कर्मी एवं सैंकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts