बड़कागांव: बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र में आज परिवार नियोजन के तहत 9 महिलाओं का बंधक्करण ऑपरेशन किया गया. इसका नेतृत्व चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अविनाश कुमार ने किया. बंध्याकरण ऑपरेशन शिव गौतम द्वारा किया गया. ऑपरेशन में सहयोग सिर नस अस्मिता मिश्रा, रमा कुमारी, मुन्नी कुमारी, पूजा कुमारी ने किया. बंध्याकरण ऑपरेशन मीना देवी, नंदिनी देवी, पूनम देवी, सोनी देवी, चांदनी देवी, रवीना देवी, संगीता देवी, शांति देवी का किया गया.
न चादर मिला है और न हीं कंबल मिला
मीना देवी पति वीरेंद्र मुंडा (पोटंगा) ने बताया कि कंबल नहीं मिला और नहीं बेड में बिछाने वाला चादर मिला है ठंड में कैसे रहेंगे?
रवीना रवीना देवी (छोटकी मोंगवार ) की माता फुलवा देवी ने बताया कि कंबल नहीं मिला. नंदिनी देवी तलाटांड की रहने वाली है. इनकी दीदी ने बताया कि ठंड में काफी दिक्कत होगा कंबल मिलनी चाहिए. महुदी निवासी सोनी कुमारी पति बिरजू राम ने कंबल, बिस्तर, व अलाव की मांग की है.
क्या कहना है प्रभारिक चिकित्सा प्रभारी का
बड़कागांव अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि मरीज के लिए कंबल की व्यवस्था है उन्हें कंबल मिल जाएगा.