बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत गेहूं बीज का किया वितरण

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: झारखंड राज्य सरकार द्वारा संचालित बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत गेहूं बीज (एचडी 3086 प्रजाति) का सर्टिफाईड बीज का वितरण चयनित कलस्टर यथा नवादा, संग्रामपुर, फरसा पंचायत के पंचायत भवन में लाभुको के बीच किसानों का रजिस्ट्रेशन कर ब्लाक चेन टेक्नोलॉजी के द्वारा ओटीपी के माध्यम से किया गया।बिरसा विस्तार फसल योजना अंतर्गत गेहूं के क्लस्टर प्रत्क्षण हेतु 94.8 हेक्टेयर के लिए चयन किया गया। कलस्टर चयन जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता के द्वारा नवादा, मनीरामपुर, कुमारपुर, संग्रामपुर एवं फरसा पंचायत के लिए किया गया था, जिसका बीज इनपुट लाभुक किसानों के बीच गेहूं का बीज दिया गया।

किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

बीज वितरण से पहले प्रत्यक्षण हेतु किसानों को प्रशिक्षण मु0 शमीम अंसारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, पाकुड़, आत्मा पाकुड़ द्वारा दिया गया, जिसमें गेहूं फसल के लिए प्रयोग की जाने वाले बीज की मात्रा, सिंचाई का समय एवं संख्या, उर्वरक एवं उसकी मात्रा एवं समय आदि के बारे में विस्तार से उपस्थित किसानों के बीच जानकारी दी गई। किसानों को जानकारी दी गयी की इस प्रत्यक्षण मे बीज के अलावा आईएनएम और आईपीएम भी वितरित किया जाएगा। प्रत्क्षण के लिए नैनो युरिया, फोस्फोजिप्सम, फंजीसाइड, पीएसबी, बायोपेस्टीसाइड आदि आईपीएम और आईएनएम इनपुट लाभुक किसानों को दिया जाएगा। ताकि किसान इसका लाभ ले सके तथा उत्पादन मे वृद्धि हो सके।

 

गेहूं बीज वितरण कार्यक्रम जनप्रतिनिधि जिला परिषद, बीस सूत्री, पंचायत समिति, मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्यों आदि की उपस्थिति मे किया गया।बीज वितरण कार्यक्रम प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक सुदीप कुमार सेन, नीलम कुमार श्रीवास्तव एवं खालिदा खातून के द्वारा किया गया । इस वितरण में संबंधित पंचायत के किसान मित्र मोहम्मद समसुज्जोहा, नवादा पंचायत , हबीबुर रहमान संग्रामपुर एवं हुमायूं शेख फरसा पंचायत का काफी योगदान रहा।

बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत गेहूँ बीज के वितरण संग्रामपुर पंचायत में जिला परिषद उजलेमा बीबी प्रमुख चंदना मलपहारिया मुखिया मुकेश मालपहारिया, नवादा पंचायत मे मुखिया हजरत बिलाल, उपमुखिया खदिजा बीबी, पंचायत समिति मो० मुसा, फकरुद्दीन अली अहमद, फरसा पंचायत मे मुखिया जियाउर रहमान, उपमुखिया पंचायत समिति आदि उपस्थित रहे।

Related posts