संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के नयाटांड पंचायत भवन में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया लीलावती देवी व संचालन प्रखंड को- ऑर्डिनेटर आशीष कुमार ने किया. शिविर का उद्घाटन प्रमुख फुलवा देवी, उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया लीलावती देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रभु राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में कुल 715 मामले आए जिसमें ऑन द स्पॉट 307 मामले निष्पादन किए गए. जबकि 408 मामले को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया. इसमें 347 अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन 17, पशु शेड 10, बिरसा सिंचाई कूप 6, धोती साड़ी योजना से 110 वितरण किया गया, वहीं कंबल वितरण 35, स्वास्थ जांच एवं दवा वितरण 45, नेत्र जांच 2, 25 जॉब कार्ड का वितरण, जाति प्रमाण पत्र 2, आय प्रमाण पत्र 1, अन्य आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद, प्रखंड कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार, बीपीओ अरुण पासवान, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका अनुराधा पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार, आनंद कुमार, विवेक कुमार, आनंद कुमार, सहिया साथी, सहिया दीदी, आंगनबाड़ी सेविका सहित स्वास्थ्यकर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.