विधायक के नेतृत्व में हो रहा है विकास :अंकित राज
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के बादम पंचायत में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के पंचायत कमेटी का गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने की. मुख्य अतिथि इंटक प्रदेश सचिव सह विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के उपस्थित हुए. सर्व समिति से बादम पंचायत का पंचायत अध्यक्ष त्रिलोकी साव, उपाध्यक्ष फिरोज अंसारी, पंचायत सचिव उमाशंकर कुमार, कोषाध्यक्ष गोविंद महतो, मीडिया प्रभारी विक्रम प्रसाद गुप्ता को बनाया गया. इस दौरान इंटक सचिव अंकित राज उर्फ सुमित कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में कांग्रेस कमेटी का गठन किया जा रहा है. पंचायत कमेटी पंचायत के अंतर्गत आनेवाले सभी गांवों में बैठक कर कांग्रेस पार्टी के विचारों को उनके समक्ष रखेंगे. मौके पर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश महतो, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार, शमशेर आलम, हीरालाल पासवान, जागेश्वर पासवान, दुधनाथ राम, प्रोफेेसर रितू राज, राउतपारा गांव से- चंद्रदेव राम, सीतारा साव, कार्तिक महतो, वीरेंद्र कुमार दांगी, चिंतामनी साव, बरजू राम, राजेश कुमार दास, कुजुलवा गांव से- सुदेश कुमार, निर्मल महतो, गढ़वा मुहल्ला से- अजहर इमाम, अमीन सदिक, मेराज अंसारी, मंजर आलम, फिरोज अंसारी, युनूस अंसारी, अबु सलाम, एजाज खान, महुलिया गांव से- मो मंजर अली, राजन करीम, अंजर अली, इरशाद अली, शाह आलम, इकबाल, अंसारी मुहल्ला से- रज्जाक अंसारी, टन्नू खान, सलमान, सबदर इमाम, संजर आलम, सईदउल्लाह, अरशद अली, नौशाद आलम, नजरे इमाम, मसीउल्लाह, जमाल सागीर, मस्जिद टोला- अहमदउल्लाह, जाहिद अकरम, रफसन जानी, पोखर टोला- हसमत अली, शहीद अहमद, पश्चिम मुहल्ला से- जुबैर खान, शरीक अशरफ, रैयर इकबाल, मंजर, कमरे आलम, परवेज आलम, बनिया टोली मेन रोड- उमेश कुमार सिन्हा, बजरंगबली चौक से- उपेंद्र राम, कृष्ण कुमार राम, अशोक राम, जुगश्वर राम, त्रिलोकी राम, काशीनाथ साव, आदित्य कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार साव, आशीष कुमार गुप्ता, अनिल साव, गणेश साव, मोहन साव शामिल हुए.