बीसीसीएल तानाशाही रवैया बंद करें बस्ती के लोगो को विस्थापित करें तभी आउटसोर्सिंग चलने दिया जाएगा
कतरास: दिनांक 14/12/23 को 6/10 के ग्रामीणों ने बीसीसीएल द्वारा बस्ती के नजदीक मशीन चलाए जाने पर कड़ा विरोध किया। इस दौरान बीसीसीएल प्रबंधन ने भारी संख्या में सीआईएसएफ तथा स्थानीय पुलिस भी तैनात थी। महिला पुलिस को भी बुलाया गया था किंतु 6/10 के ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर पानी आपूर्ति बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन पहले विस्थापित करें उसके बाद आउटसोर्सिंग का काम करे इसमें हमे कोई दिक्कत नही है। इस दौरान जोगता पुलिस तथा सीआईएसएफ द्वारा जबरन कार्य शुरू करने का प्रयास किया किंतु 6/10 की महिलाओं के भारी विरोध को देखते हुए मशीन बंद किया गया। बाद में ग्रामीणों तथा बीसीसीएल प्रबंधन तथा ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई जिसमें विस्थापन तथा पानी आपूर्ति पर चर्चा हुई जहा परियोजना पदाधिकारी अरविंद झा ने पानी आपूर्ति पर सहमति दी तथा विस्थापन पर ग्रामीणों की बात को महाप्रबंधक सिजुआ क्षेत्र से मिलकर समाधान कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। वार्ता में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी मोदीडीह अरविंद कुमार झा, महाप्रबंधक हिलटॉप अंजय सिंह, कोलियरी मैनेजर, आदि थे जबकि ग्रामीणों की ओर से कतरास नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास सिंह, महिला नेत्री अनीता देवी, रजनी देवी, कौशल्या देवी, बिंदु देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।