कांडतरी पंचायत का कांग्रेस कोर कमेटी का किया गया गठन
संजय सागर
बड़कागांव: बृहस्पतिवार को प्रखंड क्षेत्र के कांडतरी पंचायत में कांग्रेस की पंचायत स्तरीय बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने की. मुख्य अतिथि कांडतरी पहुंचे इंटक सचिव विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के नेतृत्व में कांग्रेस पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से मनोज ठाकुर को पंचायत अध्यक्ष, मोहम्मद यूनुस को उपाध्यक्ष, गणेश महतो को सचिव, भीमदेव कुमार को कोषाध्यक्ष, अनुराग बसु को मीडिया प्रभारी वहीं बकाउल्लाह खान व सुकुल महतो को संरक्षक चुना गया. बैठे में कई लोग कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण किया.अंकित राज ने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठन के सहयोग से हो रहा है विकास कार्य व पूरे क्षेत्र में विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर करोड़ों की लागत से विकास कार्य तेजी से हो रही है.मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय महतो,पवन बिरहोर, मो. अफ्तर, तनवीर आलम, फैयाज आलम, मो ख्वानी, विजय पासवान, मो० उसमान, खेमलाल राम, मो० जुबेर, अरुण कुमार महतो, मुकेश कुमार, अमित कुमार, अब्दुल कादिर, मोहम्मद तौहीद, उदय कुमार, तेजन राणा, मोहम्मद अकबर, पिंटू कुमार, नारायण ठाकुर, विकास राम, साजन रजक, मोहन राम, अभिषेक कुमार, उमेश राम, संदीप कुमार, दीपक कुमार, महेश राम, बनवारी राम, मुकेश ठाकुर, सिकंदर कुमार, अनिल राणा, संजीत राणा, दशरथ ठाकुर, रोहित ठाकुर, कुलेश्वर राणा, छोटन राम, अशोक राम, मोहम्मद सनाउल्लाह, मोहम्मद हबीब, मोहम्मद शहबान, मिथुन राम, अजय कुमार, बसंत कुमार, पंकज कुमार, हरिनाथ महतो, संजय महतो, हरदयाल महतो, पिंटू कुमार, बसंत कुमार, धनराज महतो, मनोहर महतो, देवदत्त कुमार, उपेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.