चोपदार बलिया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 1267 मामले आए 199 हुए निष्पादन

संजय सागर

बड़कागांव : प्रखंड के चोपदार बलिया पंचायत भवन में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया पुजा कुमारी व संचालन मुखिया प्रतिनिधि चंदन पुरी ने की.शिविर उद्घाटन बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर प्रमुख फुलवा देवी, मुखिया पुजा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने ग्रामीणों को सहयोग किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वार संचालित योजना गांव तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार की शिविर आयोजित हो रही है. शिविर में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर योजना का लाभ उठा रहे हैं. जो मामले तत्काल निष्पादन नहीं किया जा रहा है. वह हर हाल में संबंधित विभाग द्वारा बहुत जल्द निष्पादन की जाएगी. शिविर में कुल 1267 मामले आए जिसमें ऑन द स्पॉट 199 मामले निष्पादन किए गए। जबकि 1068 मामले को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया. इसमें 955 अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन 41, बिरसा सिंचाई कूप 10, धोती साड़ी योजना से 132 वितरण किया गया, पशुपालकों को दवा वितरण 25, जाति प्रमाण पत्र 7, चिकित्सा अनुदान 3, सावित्रीबाई फुले 12, राशन कार्ड 1, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं सृजन योजना 18, दाखिल खारिज 12, भूमापी 4, विवादित रसीद निर्गत 7, साइकिल वितरण 10, स्कूल पोशाक वितरण 10, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 1, अन्य आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर विधायक अम्बा प्रसाद, प्रमुख फुलवा देवी, विधायक प्रशासनिक प्रतिनिधि सुरेश महतो, हाजी तब्बूसुम प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद, प्रखंड कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार, बीपीओ हीरो महतो, अरुण पासवान, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका अनुराधा पासवान, मुखिया प्रतिनिधि चंदन पुरी, आनंद कुमार, विवेक कुमार, आनंद कुमार, सुमन गिरी सहिया साथी, सहिया दीदी, आंगनबाड़ी सेविका सहित स्वास्थ्यकर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.

Related posts