आयरन लॉटरी कंपनी के अधिकारी व सरकारी पदाधिकारी
बड़कागांव: अपर समाहर्ता हजारीबाग के पत्रांक संख्या 279/रा. दिनांक 10/04/23 के आलोक में बड़कागांव प्रखंड के महुगाई पंचायत भवन के पास एनटीपीसी बादम कोल खनन परियोजना के लिए ग्राम अंबाजित और मोतरा के गैरमजूरवा आम रास्ता भूमि के लिए प्रस्तावित ग्राम सभा का ग्रामीणों ने भारी विरोध किया.
ग्रामीणों के विरोध के कारण कंपनी और सरकारी अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. ग्रामीणों के विरोध के कारण ग्राम सभा का आयोजन नही हो सका. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा के हम लोग किसी भी परिस्थिति में कंपनी को जमीन नही देना चाहते हैं. अंचलकर्मी अनोज कुमार से बात करते हुए ग्रामीणों ने कहा के ईस्ट इंडिया कंपनी जब आई थी तो उसका सीधा नीति था फुट डालो राज करो वही नीति यहां पर कंपनी अपना रही है. किसान और मजदूरों के दर्द को आपलोग नही समझ रहे हैं इस लिए हम लोग कंपनी के साथ नही ग्रामीणों के साथ चलेंगे.
इस दौरान कंपनी के अधिकारी ने कहा के बादम की जो जमीन है वह भू अर्जन के प्रक्रिया के तहत जा रहा है. यह आम सभा लगभग 1 एकड़ गैर गैरमजूरवा जमीन रास्ता और नाला वगैरह के लिए हो रहा है. प्राइवेट जमीन नए कानून के तहत लिया जाएगा. पब्लिक हेरिंग के बाद राज्य सरकार और जिला एडमिनिस्ट्रेशन जो फैसला लेगी वह सब के लिए मान्य होगा. यह सारा कार्य भू अर्जन के माध्यम से होगा.