जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत छोटा पारुलिया पंचायत भवन में गुरुवार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती ने उपस्थित होकर विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन कर इसका शुभारंभ किया। साथ ही अबुआ आवास, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, जन्म, जाति, आवासीय, आय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि का आवेदन भी ग्रामीणों से लिया गया। इस दौरान विधायक समीर कुमार मोहंती के साथ साथ बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ हांसदा, उप प्रमुख मुन्ना होता, बीडीओ केशव भारती, सीओ भोला शंकर महतो और आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल क्रय के प्रति छात्र 4500 रुपए व जेएसएलपीएस के महिला समूहों को लोन का चेक भी वितरण किया। मौके पर आदित्य प्रधान, रासबिहारी साव, मुखिया सुपर्णा सिंह, पंचायत समिति झरना नायक, सुमित माईती, जितेंद्र ओझा, पंचायत अध्यक्ष पुक्लेश नायक, दिलीप नायक, कमल दत्त, बिस्वजीत पाल, जूना सोम, हिमांगशु सोम, दुर्गा मन्ना, अर्जुन मुंडा, सपना साव, राजेंद्र भद्र, गणेश हांसदा, बाबू पाल, गोपाल नायक, राजेश भद्र समेत प्रखंड के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
Related posts
-
पुराने सिस्टम से ही लागू हो जाति प्रमाण पत्र : मुखी समाज झारखंड
जमशेदपुर : मुखी समाज झारखंड ने जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय को एक ज्ञापन सौंपकर... -
धार्मिक मामले में दखल नहीं दे सकता प्रशासन : कुलविंदर
साकची को अपने संविधान के अनुसार चुनाव का अधिकार जमशेदपुर : कौमी सिख मोर्चा... -
4 अरब 34 करोड़ 46 लाख रुपए से निमित्त 500 बेड के नये एमजीएम अस्पताल में शीतगृह बनाना ही भुल गये जिम्मेदार
अधीक्षक ने कहा एल एंड टी ने बनाया, अभी शिफ्टिंग चल रहा है, जगह देखकर...