खेल के साथ साथ खेल भावना भी महत्वपूर्ण, हार-जीत को सकारात्मक तरीके से लेते हुए आगे बढ़ें युवा – उपायुक्त

 जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पहले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हुए शामिल

जमशेदपुर : जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में शुक्रवार को आयोजित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पहले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 में जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी भी ली। साथ ही युवा महिला खिलाड़ी जिन्होंने देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, उन्हें सम्मानित कर उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजीला गुप्ता, खेल प्रशिक्षक हसन इमाम, रजिस्ट्रार राजेन्द्र जायसवाल, स्पोर्टस के चेयरमैन समेत अन्य प्रोफेसर व यूनिवर्सिटी की छात्राएं भी मौजूद रहीं।मौके पर उपायुक्त ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि व्यक्तिगत रूप से यह मेरे लिए हर्ष की बात है और जहां मुझे युवा प्रतिभाओं को संबोधित करने का अवसर मिला। हमारे देश, राज्य और समाज के भविष्य युवा और छात्र-छात्राएं हैं। इनको संबोधित करते हुए समाज में आगे आने और समाज में बदलाव लाने के लिए प्ररित कर पाऊं तो काफी खुशी होगी। उन्होंने कहा कि विज्ञान के इस युग में इंटरनेट की दुनिया में हम लगातार छोटे-छोटे बच्चे हों या फिर बुजुर्ग कमरे और कुर्सी पर कैद होते जा रहे हैं। जिसकी वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम पड़ रहे हैं। खेल एक ऐसी विधा है, जो आपके जीवन भर साथी बनकर रहती है। साथ ही खेल शारीरिक फिटनेस के अलावा तनावरहित जीवन बिताने के लिए मदद करती है। आगे उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ खेल भावना बहुत महत्वपूर्ण है और जो हार जीत को एक सकारात्मक तरीके से लेकर अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन करने की सीख देती है। हम सभी मेहनत, तैयारी और संघर्ष करते हैं कि जहां भी हम भाग लेते हैं वहां जीतें। मगर जरूरी नहीं कि सभी लोग जीतें। इसे नकारात्मक भाव से नहीं लेना है। क्योंकि हार-जीत जीवन का अभिन्न अंग है। हमें तैयारी और प्रयत्न से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। इसी तरह उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड के युवाओं में खेल को लेकर नैसर्गिक प्रतिभा है। सरकार द्वारा भी खिलाड़ियों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान की दिशा में कई पहल किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल विजेताओं को सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति देनी हो या फिर खेल प्रतियोगिता के आयोजन से पंचायत और प्रखंड स्तर तक के प्रतिभाओं को तराशा जा रहा है।

Related posts