जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बेल्डीह ग्राम बस्ती के पास स्थित स्वर्णरेखा नदी से शुक्रवार एक युवक का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान सोनारी झाबरी बस्ती निवासी 32 वर्षीय भीम सिंह भूमिज के रूप में की गई है। मामले में जानकारी के अनुसार भीम सिंह सर्किट हाउस एरिया स्थित एक ऑफिस में काम करता था। वह सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। मगर वापस नहीं लौटा। वहीं शुक्रवार नदी में शव मिलने की सूचना मिलने पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। साथ ही इसकी जानकारी संबंधित थाने को भी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मामले में मृतक के छोटे भाई भोपाल सिंह भूमिज ने बताया कि उनका भाई कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। घर में भी शांत रहता था और किसी से कोई बात नहीं करता था। भाई की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। इधर मामले में पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...