टंडवा: एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना मगध इनदिनो कोयला चोरी के मामले में खुब सुर्खियां बटोर रहा है। अवैध कोयले की कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टरो का कोयला भी धड़ल्ले से चोरी हो रही है। बताया गया रूंगटा कंपनी का चाईबासा स्थित चिलयामा कोयला न जाकर 170 टन कोयला खुले बाजार में बेच दिया गया, जिसकी कीमत लगभग सात लाख है। इस संबंध में ट्रांसपोर्टर सुरेश यादव के ब्यान पर टंडवा थाना में 283/23 मे मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसमे छह ट्रक मालिक और ड्राइवर समेत 20 लोग नामजद आरोपी बनाये गये है। ट्रांसपोर्टर सुरेश के अनुसार रूंगटा कंपनी का 12 हजार 400 टन कोयला चाईबासा के चिलयामा जा रहा था। इसी बीच छह ट्रक कोयला निर्धारित प्लांट न जाकर बीच रास्ते में बेच दिया गया। दर्ज मुकदमा के अनुसार नामजद आरोपियों में कैलाश साव, अरूण राम, अरूण साव, बिनोद साव, छोटू सिन्हा, मो इरशाद, विक्रम साव तथा संदीप कुमार का नाम शामिल हैं। ट्रांसपोर्टर सुरेश ने बताया कि इस कोयले की चोरी जुलाई अगस्त माह में हुई थी। फिलहाल इंस्पेक्टर बिजय कुमार ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है ।
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...