भरतपुर : रूपवास थाना इलाके में सोलह साल की बेटी घर में अकेली थी, पिता ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इस दौरान मां घर लौटी तो पति की करतूत का पता चला। मां ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी फरार हो गया। घटना 12 दिसंबर की है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना इलाके में किराए पर रहने वाले व्यक्ति ने 12 दिसंबर को अपने घर में 16 साल की बेटी के साथ रेप किया। आरोपी मूल रूप से धौलपुर का रहने वाला है और भरतपुर में किराए के मकान में रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। आरोप है कि काफी टाइम से आरोपी बेटी से रेप कर रहा था। 12 दिसंबर को आरोपी की पत्नी काम पर गई हुई थी। वह एक एनजीओ में काम करती है। घर में पिता और नाबालिग बेटी थे। इस दौरान पिता ने बेटी के साथ रेप किया। मां लौटी तो बेटी ने मां से शिकायत कर दी। इसके बाद मां रूपवास पुलिस थाने पहुंच गई और पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे शुक्रवार को रूपवास पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।